महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में शनिवार सुबह भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया हैं. रिक्टर पैमाने ((Richter scale)) पर भूपंक की तीव्रता 2.7 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मुंबई से 98 किमी दूर उत्तरी इलाके में रहा. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. इससे पहले शुक्रवार देर रात राज्य के नासिक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 11:41 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसका मुख्य केंद्र नासिक से 98 किमी दूर पश्चिम में था. भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
वहीं, मणिपुर में बीते मंगलवार को देर रात 2:39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उखरुल जिले से 55 किलोमीटर दूर पूर्वी इलाके में रहा.
- ANI (@ANI) September 5, 2020
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब दबाव ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
भूकंप के समय इन बातों का रखें ध्यान