कंगना के तेवर हुए तीखे, महाराष्ट्र के ठेकेदारों से किया सवाल सौ सालों में मराठा प्राइड पर बनाईं कितनी फिल्में?Related Story

कंगना के तेवर हुए तीखे, महाराष्ट्र के ठेकेदारों से किया सवाल सौ सालों में मराठा प्राइड पर बनाईं कितनी फिल्में?

पूजा राजपूत - कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर को युद्ध का मैदान बना लिया है। शुक्रवार सुबह से ही कंगना और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच तिखी ट्विटर वॉर छिड़ी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपनी राय रखते हुए हुए ये कह दिया कि जिसे मुंबई पुलिस से डर लगता है, उसे मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, कंगना को बॉलीवुड इंडस्ट्री के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में कई जगह कंगना को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी हुए, जिसमें कंगना के पोस्टर्स पर लोगों ने चप्पलों से अपना गुस्सा तक उतारा।

इस सबके बाद कंगना रनौत के तेवर और भी ज्यादा तीखे हो गए हैं। वह एक के बाद एक ट्वीट कर महाराष्ट्र के कथित ठेकेदारों पर अपना गुस्सा उतार रही हैं। बेबाक कंगना ने बॉलीवुड स्टार्स को भी नहीं बख्शा है।

इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ? pic.twitter.com/o9kk5OpSba

कंगना ने ट्वीट कर लिखा है 'इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?'
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होने खुद को मराठा बताया और एक बार फिर हुंकार भरते हुए सीधा-सीधा ओपन चैलेंज दे दिया है।

किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? pic.twitter.com/MVvyiXiLzc

कंगान लिखती हैं 'किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हां मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?'
इससे पहले कंगना ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होने बताया था कि बतौर एक्टर/डायरेक्टर उन्होने महाराष्ट्र के गौरव को कैसे घर-घर तक पहुंचाया है।

All chaploos who are showing their love for Maharashtra must know I am the first Actor/ Director in the history of Hindi Cinema to bring Maratha Pride Shiva Ji Maharaj and Rani LaxmiBai to the big screen and I faced huge opposition during the relase from the same people ? https://t.co/HMzDMcpdwQ

कंगना ने ट्वीट कर लिखा है 'महाराष्ट्र के लिए अपना प्यार दिखाने वाले सभी चापलूसों को पता होना चाहिए कि मैं मराठा गौरव शिव जी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई को बड़े पर्दे पर लाने के लिए हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली अभिनेत्री / निर्देशक हूं और मुझे फिल्म की रिलीज़ के वक्त उन्हीं लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।'
ज़ाहिर है, तमाम तरह की मिल रही धमकियों के बीच कंगना झुकने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वह अपने तेवरों को तीखा कर एक के बाद एक निशाने साध रही हैं।

Related Story

अन्य समाचार