केन्द्र की मोदी सरकार ने चाइनीज ऐप्स को प्रतिबंधित कर चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। केंद्र सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैं। इन ऐप्स में भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG भी सम्मिलित है परन्तु पबजी के बैन होने के दूसरे ही दिन बॉलीवुड एक्क्शन किंग अभिनेता अक्षय कुमार ने गेमर्स को बड़ी सौगात दी है।
दरअसल, अक्षय अब शीघ्र ही FAU:G (Fearless and United: Guards (FAU:G) पेश करने जा रहे हैं। फौजी नाम का ये गेमिंग ऐप अक्षय के मेंटरशिप में तैयार होगा जो एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम होगा। पबजी के मुकाबले में आने वाला ये ऐप पूरी तरह भारतीय होगा एवं साथ ही साथ इसकी आमदनी का 20 प्रतिशत 'भारत के वीर ट्रस्ट' में दान दिया जाएगा। . .अपने इस ऐप को लेकर अक्षय का बताना है कि, 'युवाओं हेतु गेमिंग उनके मनोरंजन का एक जरुरी अंग बन गई है। FAU:G के जरिए हम उम्मीद करते हैं कि जब वह ये गेम खेलेंगे तो हमारे भारत के सैनिकों के बलिदान के बारे में उन्हें मालुम होगा।' FAU:G को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। ये गेम गूगल प्ले स्टॉर एवं एप्पल प्ले स्टॉर दोनों पर लॉन्च किया जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद