विश्व एथलेटिक्स के नए डोपिंग रोधी कार्यक्रम के साथ केन्या

नैरोबी, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केन्या ने विश्व एथलेटिक्स के शीर्ष रोड रनर, मैराथन, हाफ मैराथन और लंबी दूरी की दौड़ के धावकों के लिए बनाए गए नए डोपिंग रोधी कार्यक्रम का समर्थन किया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोविड-19 के सदमे के बाद से रनिंग कैलेंडर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। डब्ल्यूए की एथलेटिक्स इंटीग्रीटि यूनिट (एआईयू) केन्या के साथ मिलकर धावकों की टेस्टिंग के तरीके बढ़ा रही है, इस कार्यक्रम को मंगलवार को लांच किया गया है।

केन्या, जहां डोपिंग को अपराध की श्रेणी में गिना जाता है, के शीर्ष धावक डोपिंग स्कैंडल में शामिल पाए गए थे।
उसके कुछ खिलाड़ी डोपिंग के कारण प्रतिबंध भी झेल रहे हैं जिसमें 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में 1500 मीटर के विजेता एस्बेल किपरोप, रियो ओलम्पिक-2016 की महिला मैराथन विजेता जेम्मिह सुगैंग और बोस्टन मैराथन का खिताब तीन बार जीतने वाली रीता जेप्टो के नाम शामिल हैं।
एथलेकिटक्स केन्या ने गुरुवार को एक बयान में कहा, हमें इस बात की जानकारी मिली है कि एआईयू रोड रनर के लिए कई ग्रुप टेस्टिगं सेशन आयोजित करा रही है। यह सेशन सितंबर में केन्या में कई जगह आयोजित किया जाएंगे।
-आईएएनएस
एकेयू/आरएचए

अन्य समाचार