ब्यूटी टिप्स: चेहरे की सॉफ्ट और खिली त्वचा के लिए घर पर ही बनाएं ये एलोवेरा क्रीम

कई बार चेहरे की त्वचा रूखी हो जाती है। आप तरह तरह की क्रीम लगा कर परेशान हो जाते हैं लेकिन स्किन मुलायम नहीं होती और वह सिकुड जाती है। दिन भर लगातार क्रीम लगाने के बाद भी आपकी स्किन ड्राई और रुखी रुखी रहती है। आज हम आपको एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आप बगैर किसी केमिकेल के बना सकते हैं और उसे बगैर किसी साइड इफ्केट के स्किन पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा क्रीम बनाने का तरीका:
पहले एलोवेरा की पत्ती के कांटे चाकू की हेल्प से निकाल दें। इसके बाद आप इसे बीच से काट कर इसके दो हिस्से कर लें। इसके बाद आप चम्मच की हेल्प से पत्ती पर लगे जेल को निकाल लें।
अब आप दो चम्मच प्रेट्रोलियम जेली को एक बर्तन में निकाल लें। इसके बाद आप एक बाउल में दो गिलास पानी को ऊबाल लें और प्रेटोलियम जेली के बर्तन को पानी में रख कर उसे पिघला लें।
इसके बाद आप इसे पानी से निकाल लें और उसमें गिलसरीन एक चम्मच, नारियल का तेल एक चम्मच और विटामिन ई का एक कैप्सूल तोड़ कर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इसे मिक्सी में डाल लें और एलोवेरा जेल डाले और मिक्सी को दो से तीन मिनट तक चलाएं। अब आपको बाकी के बचे हुए एलोवेरा को भी डालना है और साथ में इसमें एसेंशियल आयल की चार से पांच बूंदें डालें।
इसके डालने के बाद आप एक बार फिर से मिक्सी को चला कर क्रीम को मिक्स कर लें।

अन्य समाचार