' PUBG' पर लगा बैन मैदान में उतरा 'FAU-G', AKSHAY KUMAR के सपोर्ट से जल्द लॉन्च होगा एक्शन गेम
पूजा राजपूत - चाइनीज़ गेम एप 'पबजी' के भारत में बैन होने से जहां बड़ी तादाद में लोगों ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया था, वहीं एक बड़े तबके में निराशा का भी माहौल था। लेकिन अब निराश हुए यूजर्स को मिलने वाला है उनका खालिस देसी मल्टीप्लेयर एक्शन गेम 'फौजी'(FAU:G)। जिसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
खास बात ये है, कि इस मल्टीप्लेयर गेम 'फौजी' को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) सपोर्ट कर रहे हैं। 'फौजी' को जल्द मार्केट में उतारे जाने की घोषणा करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है।
Supporting PM @narendramodi’s Atma Nirbhar movement, proud to present a multiplayer action game, Fearless And United - Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to #BharatKeVeer Trust #FAUG @vishygo #nCoreGames
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Sep 4, 2020 at 3:40am PDT
अक्षय ने लिखा है 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर मूवमेंट का समर्थन करते हुए, एक मल्टी प्लेयर एक्शन गेम, फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स फौजी(FAU:G)को पेश करते गर्व महसूस कर रहा हूं। जो कि मनोरंजन के साथ ही प्लेयर्स को हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा।'
इसके साथ ही अक्षय ने यह भी लिखा है कि इस गेम से मिलने वाले प्रोफिट का 20 प्रतिशत हिस्सा 'भारत के वीर' ट्रस्ट को दिया जाएगा।
आपको बता दें कि यह गेम भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है।
इस गेम को बेंगलुरू बेस्ट एक गेमिंग पब्लिशर लॉन्च करने वाले हैं। 'फौजी' के बारे में बात करते हुए गेमिंग पब्लिशर के फउंटर और चेयरपर्सन विशाल गोंडल ने कहा 'पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के जवाब में और दुनिया को एक विश्व स्तरीय खेल पेश करना बहुत गर्व की बात है, जो न केवल एक आभासी सेटिंग में गेमर्स को बुराई की ताकतों से लड़ने में मदद करेगा, बल्कि हमारे शहीदों का समर्थन करके राष्ट्र-निर्माण में सकारात्मक योगदान भी देगा। ' यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा। 'फौजी' के अक्तूबर महीने के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Related Story