अपनी बयानबाजी को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) केवल फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) के निशाने पर ही नहीं हैं, बल्कि मुंबई के लोग और शिवसेना (Shiv Sena) भी अभिनेत्री पर खूब हमला बोल रहे हैं. अब कंगना रनौत ने इन हमलों का जवाब दिया है. कंगना ने अपने ट्विटर के जरिए बताया कि वो 9 सिंतबर को वापस मुंबई (Mumbai) आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बहुत ही सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक कर दिखाए.
दरअसल, कंगना की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है, जब उनके मुंबई को पीओके बताने वाले बयान पर कई फिल्मी सितारों, शिवसेना नेता संजय राउत और मुंबई के लोगों ने उन्हें मुंबई में वापस न आने की सलाह दी.
'किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले'
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैं मुंबई वापस नहीं आऊं. इसलिए मैंने अब आने वाले हफ्ते में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है. मैं जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरूंगी तो, उस समय एक पोस्ट करूंगी. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले."
- Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
मुंबई को पीओके बताकर फंसी कंगना, सेलिब्रिटीज समेत हर किसी ने जमकर कोसा
बताते चलें कि कंगना ने मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लेख लिखकर कहा था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उन्हें मुंबई वापस नहीं आना चाहिए.
इसके बाद कंगना ने साफ लिख दिया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
कंगना के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता परवेश सिंह साहिब ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में पूछा कि किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है? बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर ही कंगना ने अपनी ताजा प्रतिक्रिया दी है.
कंगना के बयानों पर भड़के फिल्म इंस्डस्ट्री के एसोसिएशन और यूनियन, कहा- यहां हर कोई नशेड़ी नहीं