बर्लिन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। जोस लुइस गाया के इंजुरी टाइम में किए गए बराबरी के गोल की मदद से स्पेन ने यहां खेले गए यूईएफए नेशंस लीग में ग्रुप डी के मैच में जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी ने गुरुवार को खेले गए अपने घरेलू मुकाबले में शानदार शुरूआत की और कुछ अच्छे मौके बनाए।
दोनों ही टीमों ने पहले हाफ में गोल करने के कुछ बेहतरीन अवसर बनाएं, लेकिन पहला हाफ गोल रहित पर जाकर समाप्त हुआ।
मैच के दूसरे हाफ में जर्मनी ने अपना खाता खोल लिया। मेजबान जर्मनी के लिए यह गोल टिमो वेर्नर ने 51वें मिनट में किया।
जर्मनी ने अपनी इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। इसके बाद हालांकि मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां जोस लुइस गाया ने 95वें मिनट में शानदार गोल करके स्पेन को 1-1 से मैच ड्रॉ करा दिया।
इस ड्रॉ के बाद स्पेन और जर्मनी ग्रुप डी में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। रविवार को स्पेन का सामना यूक्रेन से और स्विटजरलैंड का सामना जर्मनी से होगा।
ईजेडए/जेएनएस