इन जबरदस्त फीचर्स संग जल्द लॉन्च होगा OnePlus 8T स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौक जायेंगे

कंपनी वनप्लस अपनी OnePlus 8T सीरीज को आगामी कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच ऐंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन के विशेष स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले संग आ सकता है।

आस की जा रही है कि यह फोन 6.55 इंच के AMOLED डिस्प्ले संग आएगा। इसके सिवा रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को वनप्लस 8T संग 120Hz रिफ्रेश रेट का आनंद प्राप्त होगा। 

फोटोग्राफी हेतु इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा संग एक 16 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस सम्मिलित हो सकता है। 
बता दें कि इस सप्ताह के प्रारम्भ में वनप्लस 8T के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए थे। ऐंड्रॉयड सेंट्रल की माने तो वनप्लस 8T और वनप्लस 8 के डिजाइन में एक बड़ा फर्क होगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम एवं 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर संग लॉन्च कर सकती है। फोन के इस महीने के आखिर या फिर अगले माह की शुरुआत में लॉन्च होने की आस है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

अन्य समाचार