देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, इसके संक्रमण से पूरी दुनिया प्रभावित है. कोरोना की अभी तक वैक्सीन नहीं बनी है इसलिए इससे बचाव करना बहुत जरूरी माना जा रहा है. इसके लिए आपको बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने और अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से अपने हाथ को साफ़ करने की सलाह दी जा रही है. कोरोना संक्रमण का भय लोगों के भीतर इस कदर है कि वे बाहर से आने वाले सभी समय और अपने मोबाइल को भी सैनेटाइजर से साफ कर रहे हैं. ऐसे में फ़ोन के खराब होने के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है.
जो भी लोग अपने मोबाइल फोन को सैनेटाइज करते हैं, और बार-बार साफ़ करते हैं उन्हें सैनेटाइजर से फोन को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है. दरअसल ऐसा करने से फोन की स्क्रीन के साथ-साथ हेडफोन जैक और स्पीकर भी खराब हे रहे हैं. मोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है, कई लोग मोबाइल को इस तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं कि हेडफोन जैक में सैनिटाइजर घुस जा रहा है. जिससे फोन में शॉर्ट सर्किट हो रहा है. इसके अलावा कई लोगोंं की डिस्प्ले और कैमरा लेंस भी सैनिटाइजर की वजह से खराब हो हुए हैं. सैनेटाइज के ज्यादा इस्तेमाल से मोबाइल का डिस्प्ले भी पीला पड़ने लगा है.
इसके अलावा आप मोबाइल साफ करने के लिए बाजार में उपलब्ध 70 फीसदी एल्कोहल वाले मेडिकल वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन वाइप्स के जरिए आप फोन के कोनों और बैक पैनल को सही तरह से साफ कर पाएंगे. साथ ही इससे बैक्टीरिया का खात्मा हो जाएगा.
इसको करने के लिए सबसे पहले अपने फोन को बंद कीजिए. फिर रुई के एक फाहे को रबिंग एल्कोहल में डुबो लीजिए. इसके बाद आप इससे अपने फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें. लेकिन ध्यान रखें की रुई में थोड़ा ही रबिंग एल्कोहल लगा होना चाहिए। मेडिकल स्टोर पर आपको एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर मिल जाएंगे, जिनसे आप अपने फोन को साफ कर सकते हैं.
तुलसी है आयुर्वेद का खजाना, इन रोगों में होते हैं बेजोड़ फायदे
कम उम्र में बाल सफ़ेद होने से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स