सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जाम (सीबीएसई) की कम्पार्टमेंट की परीक्षा (CBSE Compartment Exam 2020) टालने की गुजारिश पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई (CBSE) से अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने को कहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें याचिकाकर्ता ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए सीबीएसई कम्पार्टमेंट की परीक्षाओं को रद्द करने की गुजारिश की है.
अब सीबीएसई कम्पार्टमेंट की परीक्षाओं (CBSE Compartment Exam 2020) से जुड़े मामले पर 10 सितंबर को सुनवाई होगी. कोर्ट में CBSE ने बताया कि उन्होंने कम्पार्टमेंट की परीक्षा के केंद्रों की संख्या को बढ़ा कर 1278 कर दिया है. इसके साथ ही एक कक्षा में 40 छात्र की जगह सिर्फ 12 को बैठाया जाएगा. सीबीएसई ने कहा, 'हम कोरोना से बचाव की सभी सावधानी बरत रहे हैं.'
पढ़ें - देश के सभी स्कूलों में योगाभ्यास को अनिवार्य करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
दूसरी तरफ याचिका दायर करनेवाले शख्स के वकील ने कहा कि जब सीबीएसई (CBSE) ने मुख्य परीक्षा नहीं ली है तब कम्पार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) क्यों रद्द नहीं की जा सकती. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऐसे में स्टूडेंट असफल छात्रों की श्रेणी में आएंगे क्योंकि परीक्षा सितंबर तक आयोजित नहीं की जा सकेगी और छात्र आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.