इन सेविंग खातों पर मिलता है एफडी से ज्यादा ब्याज, खाता खुलवाने से पहले जरूर चेक करें मुनाफा

पैसों के सुरक्षित रखने का सबसे पारंपरिक तरीका फिक्सड डिपॉजिट हुआ करता था। लेकिन अब बदलते समय के साथ फिक्सड डिपॉजिट में मिलने वाला ब्याज काफी कम हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को समझ नहीं आता कि वो अपना पैसा कहां निवेश करे। लिहाजा वे अपने पैसे को अपने सेविंग अकाउंट में ही पड़े रहने दे देते हैं। क्योंकि वहां भी ब्याज के तौर पर कुछ न कुछ रकम मिल ही जाती है। लेकिन अब कई सारे बैंक्स ऐसे हैं जो सेविंग अकाउंट पर फिक्सड डिप़ॉजिट से ज्यादा ब्याज देते है।

खाता खुलवाने से पहले जरुर चेक करें ब्याज दर
अगर आप भी किसी भी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो उसका ब्याज दर जरुर चेक करें। क्योंकि अब बहुत सारे बैंक सेविंग अकाउंट पर अच्छा खासा ब्याज मुहैया करा रहे हैं। कुछ बैंक तो 7 फीसदी से भी ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। जो किसी भी बैंक के फिक्सड डिपॉजिट मे नहीं मिल सकता। आइए चेक करते हैं कौन से हैं वो बैंक जहां सेविंग खातों पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
यहां सेविंग खातों पर भी मिलती है ऊंची ब्याज दरें
बैंक ब्याज दर
बंधन बैंक 7.15 फीसदी तक
आइडीएफसी बैंक 6-7 फीसदी तक
आरबीएल बैंक 6 से 6.75 फीसदी तक
इंडसइंड बैंक 4 से 6 फीसदी तक
कोटक महिंद्रा बैंक 3.50 से 4 फीसदी तक
पोस्ट ऑफिस 4 फीसदी तक
एफडी पर कितना मिलता है ब्याज
बैंक एफडी पर ब्याज
एसबीआई 2.90 से 6 फीसदी तक
एचडीएफसी बैंक 2.50 से 6.25% तक
पंजाब नेशनल बैंक 3 से 6.05% तक
एक्सिस बैंक 2.50 से 6% तक

अन्य समाचार