ये कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है 'कलर चेंजिंग स्मार्टफोन'

New Delhi: Vivo कंपनी अपने कलर चेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. बीते दिनों पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और अब Vivo ने कंफर्म कर दिया है.

आपको बता दें कि Vivo ही वो कंपनी है जिसने पहली बार अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फोन को लॉन्च किया था. लेकिन अब लगभग हर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है.
A mobile phone brand is developing a mobile phone with a discoloration rear case, which can adjust the speed of discoloration. Maybe the smart phone will only have one color in the future: discoloration pic.twitter.com/kSg5NSD0tL
रिपोर्ट की मानें तो Vivo ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में कलर चेंज होने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी.
New Delhi: Vivo कंपनी अपने कलर चेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. बीते दिनों पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और अब Vivo ने कंफर्म कर दिया है.
आपको बता दें कि Vivo ही वो कंपनी है जिसने पहली बार अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फोन को लॉन्च किया था. लेकिन अब लगभग हर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है.
A mobile phone brand is developing a mobile phone with a discoloration rear case, which can adjust the speed of discoloration. Maybe the smart phone will only have one color in the future: discoloration pic.twitter.com/kSg5NSD0tL
बताते चले कि कलर चेंज करने के लिए फोन में एक खास तरीके का बटन भी दिया जाएगा, जिसे प्रेस करके स्मार्टफोन के कलर को आसानी से चेंज किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से इस वीडियो में फोन रियर पैनल का रंग बदलते हुए देखा जा सकता है.
फिलहाल, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इन दिनों कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स के रियर पैनल में कलर को लेकर एक्स्पेरिमेंट कर रही हैं. लेकिन अब तक किसी कंपनी ने इस तरह का रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन पेश नहीं किया है.

अन्य समाचार