जवां स्किन और फाइन लाइन को कम करने के लिए ब्यूटी टूल्स का करें यूज

नई दिल्ली : स्किन का ख्याल रखने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट का यूज करती हैं। त्वचा की देखभाल करने के लिए के स्किन टाइप के अनुसार सही प्रोडक्ट का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है। स्किन केयर के लिए नियमित रुप से फेशियल मसाज करने से स्किन क्लीयर हो जाती है।वहीं इन दिनों स्किन केयर के लिए टूल्स का यूज किया जा रहा है। टूल्स का यूज करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर हो जाता है। साथ ही स्किन पर ग्लो देखने को मिलता है।

स्किन केयर के लिए आप भी स्किन केयर टूल्स का यूज कर सकती हैं। चलिए जानते है ब्यूटी केयर टूल्स के बारे में।जेल रोलर को फेस रोलर भी कहा जाता है। जेड रोलर स्किन केयर का एसेंशियल टूल है। इससे फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जेल रोलर का इस्तेमाल करने से स्किन की फाइन लाइन और झुर्रियां कम हो जाी हैं। इससे स्किन जवां दिखती हैं। जेड रोलर का यूज करने से आंखों की थकान कम होती है। जेड रोलर का यूज करते समय सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं।जेड रोलर की मदद से पांच दस मिनट तक मसाज करें।स्किन केयर टूल में गुआ शा स्टोन बहुत ही असरदार है। गुआ शा स्टोन जेड से बना एक सपाट पत्थर है। गुआ शा स्टोन से डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है। इससे चेहरे की सूजन कम होती है। साथ ही फेस मसल्स को रिलैक्स करते हैं। स्किन पर सीरम या चेहरे पर तेल लगाने के बाद ही टूल्स का यूज करें, ताकि पत्थर बेहतर तरीके से काम कर सके। हफ्ते में दो दिन और पांच मिनट तक स्किन केयर टूल्स का यूज करें।चेहरे पर ग्लो के लिए कोलेजन बहुत ही जरुरी होता है।
उम्र के साथ साथ शरीर में कोलेजन की मात्रा कम हो जाती हैं। एक कोलेजन रोलर स्किन को ठीक करने में मदद करता है। कोलेनज रोलर का यूज करने से चेहरे की फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। कोलेजन रोलर का यूज करने से पहले सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं। कोलेजन रोलरका यूज अपने गालों और माथे पर करें। कोलेजन रोलर का इस्तेमाल आप अपने पूरे चेहरे पर कर सकते हैं।

अन्य समाचार