RHEA CHAKRABORTY को जल्द गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा है आरोप !
नम्रता शर्मा- बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मौत मामले में तमाम एजेंसियां मुस्तैदी से काम कर रही हैं। शुक्रवार सुबह एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) के घर छापेमारी की। इस दौरान एनसीबी की टीम रिया के भाई शौविक को अपने साथ लेकर गई है। दूसरी तरफ खबरे आ रही हैं की सीबीआई रिया चक्रवर्ती को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
Sushant Singh Father's statement on Rhea Chakraborty. "Rhea had been poisoning Sushant for a long time": SSR's father says "she's his killer" #sushantsinghrajput #rheachakraborty #JusticeForSushantSinghRajput
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Aug 26, 2020 at 9:34pm PDT
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकार शिकायत दर्ज कराई है।
RHEA CHAKRABORTY को जल्द गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा है आरोप !
नम्रता शर्मा- बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मौत मामले में तमाम एजेंसियां मुस्तैदी से काम कर रही हैं। शुक्रवार सुबह एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) के घर छापेमारी की। इस दौरान एनसीबी की टीम रिया के भाई शौविक को अपने साथ लेकर गई है। दूसरी तरफ खबरे आ रही हैं की सीबीआई रिया चक्रवर्ती को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
Sushant Singh Father's statement on Rhea Chakraborty. "Rhea had been poisoning Sushant for a long time": SSR's father says "she's his killer" #sushantsinghrajput #rheachakraborty #JusticeForSushantSinghRajput
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Aug 26, 2020 at 9:34pm PDT
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Sep 3, 2020 at 10:34pm PDT
सूत्रों की माने तो आईपीसी की धारा 306(आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई की अबतक की जांच में ये सामने आया है की सुशांत की तबियत तभी से बिगड़ने लगी थी जबसे रिया उनकी जिंदगी में आईं थी। सीबीआई ने सुशांत से जुडे कई लोगो के बयान दर्ज किए हैं जिनसे ये साफ हुआ है की सुशांत काफी खुशमिजाज इंसान थे।
जांच में रिया और शौविक का ड्रग कनेक्शन भी सामने आया है। दोनो की व्हाटसएप चैट सीबीआई के हाथ लगी है। इन चैट से ये साफ हो रहा है की रिया और शौविक के जरिए ही सुशांत तक नशा पहुंचा। हालांकि न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रिया ने कहा था की सुशांत पहले से नशा करते थे। इसी को लेकर रिया से सीबीआई पूछताछ करेगी।
इतना ही नहीं रिया और सुशांत की बहनों के बीच मतभेद की खबरों को लेकर भी सवाल जवाब किए जाएंगे। आपको याद दिला दें रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर कई संगीन आरोप लगाए थे। आपको बता दें सुशांत मामले में रिया और उनका परिवार चारों तरफ से घिरा हुआ है। ऐसे में सुशांत के चाहने वालों को सीबीआई से उम्मीद बंधी है कि जल्द ही मामले में खुलासा होगा और सच सामने आएगा।
Related Story