Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने शेयर की कई तस्वीरें, लिखा - आपसे हमेशा प्यार करूंगी
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उनकी यादें हमारे लोगों के दिलों में बसी हुई है। आज ऋषि कपूर का 68वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर कपूर परिवार उन्हें बहुत मिस कर रहा है। इस खास मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने पापा को याद किया और उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई थी। इस दौरान रिद्धिमा इमोशनल नजर आई।
Papa, They say when you lose someone, you can’t live without -your heart will badly break! But I know you are living in this broken heart & will be there forever! I know you are watching over all of us & ensuring that we live by the value system you instilled in us! You gave me the gift of compassion -taught me the value of relationships & made me the person I am today! I miss you each day & will always love you! Celebrating you today & always - Happy Birthday ❤️
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 3, 2020 at 11:20am PDT
रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ पुरानी फोटोज़ शेयर की हैं।
Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने शेयर की कई तस्वीरें, लिखा - आपसे हमेशा प्यार करूंगी
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही आज इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उनकी यादें हमारे लोगों के दिलों में बसी हुई है। आज ऋषि कपूर का 68वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर कपूर परिवार उन्हें बहुत मिस कर रहा है। इस खास मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने पापा को याद किया और उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई थी। इस दौरान रिद्धिमा इमोशनल नजर आई।
Papa, They say when you lose someone, you can’t live without -your heart will badly break! But I know you are living in this broken heart & will be there forever! I know you are watching over all of us & ensuring that we live by the value system you instilled in us! You gave me the gift of compassion -taught me the value of relationships & made me the person I am today! I miss you each day & will always love you! Celebrating you today & always - Happy Birthday ❤️
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 3, 2020 at 11:20am PDT
Papa I love you I will always love you - RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! I wish I could be there to say goodbye to you ! Until we meet again papa I love you - your Mushk forever ❤️?
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Apr 30, 2020 at 1:13am PDT
मुझे पता है कि आप हम सबको देख रहे हैं और इस बात की तसल्ली कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा सिखाए गए वैल्यूज़ के साथ जी रहे हैं। अपने रिश्तों की एहमियत करना सिखाया, और मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। मैं आपको हर दिन मिस करती हूं और आपसे हमेशा प्यार करूंगी। आज आपको सेलिब्रेट कर रहे हैं और हमेशा करेंगे। हैप्पी बर्थडे'। रिद्धिमा कपूर के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ऋषि कपूर को याद किया है और उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।
This Diwali Sparkled with the two Fire Crackers in town ? @riddhimakapoorsahniofficial @dabiricouture ???
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Oct 27, 2019 at 10:15pm PDT
आपको बता दें कि इसी साल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे। एक्टर पिछले दो साल से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें साल 2018 में पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। इसके बाद अपने इलाज़ के लिए वो न्यूयॉर्क चले गए थे। जहां करीब एक साल उनका इलाज चला और फिर वो स्वस्थ होकर भारत लौट आए। लेकिन निधन से कुछ वक्त पहले उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां से ऋषि (Rishi Kapoor) फिर कभी वापस नहीं लौटे और उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Related Story