मुंबई । आइफोन 12 सीरीज को लेकर कई बार लीक्स रिपोर्ट और डीटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब बताया जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। जिसमें 2 बेसिक मॉडल्स होंगे वहीं कंपनी दो हाई एंड आइफोन लॉन्च कर सकती है।
दो सस्ते मॉडल होंगे लॉन्च : एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस बार छोटी स्क्रीन के साथ दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें 5.4 इंच और 6.1 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स हो सकते हैं। ये दोनों ही फोन सीरीज के दूसरे मॉडल की तुलना में सस्ते हो सकते हैं। लेकिन इनकी कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लॉन्च होंगे दो हाई एंड आईफोन : कंपनी 12 सीरीज में बेसिक मॉडल्स के साथ दो हाई एंड मॉडल भी लेकर आ रही है। इनका साइज 6.1 इंच और 6.7 इंच हो सकता है। इनमें पहले से बेहतर डिस्प्ले दी जाएगी। 6.7 इंच वाला मॉडल इस पूरी लाइन अप का सबसे बड़ा मॉडल होगा। दावा है यह कंपनी का भी अभी तक का सबसे बड़ा मॉडल होगा।
मेड इन इंडिया होगा आइफोन 12 : पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में के अनुसार एप्पल आइफोन 12 लाइनअप भारत में ही बनाएगी। कंपनी आइफोन का मेड इन इंडिया मॉडल अपने बेंगलुरु के प्लांट में तैयार करेगी और इसकी सेल अगले साल शुरू हो सकती है। भारत में फोन का प्रोडक्शन होने के चलते नए मॉडल्स की कीमत में भी कमी आ सकती है। भारत में आइफोन 12 का प्रोडक्शन अक्टूबर, 2020 से शुरू किया जा सकता है।