जीवन में कभी भी हालात एक समान नहीं रहते हैं। कई बार परिस्थिति में हमारी सोच से परे होते हैं। यह बात हमारे संबंध पर भी लागू होती है। कई बार हमारे संबंध में भी ऐसे चीजे होते हैं जो किसी भी रिश्ते के लिए स उसी नहीं रोकिये जा सकते हैं, लेकिन गलत लगने वाली यह बातें कई बार संबंध के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे गलत लगने वाली बाते जो आपके रिश्ते के लिए सही साबित हो सकती हैं।
सामने से मदद के लिए न कहना - कई बार आपका पार्टनर किसी मुसीबत में फंस जाता है, तो इस स्थिति में उसकी मदद के लिए तैयार रहना अच्छी बात होती है। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर के प्रति
सहयोगात्मक रवैयाय्या नहीं रख रही है। इसी बात को हम दूसरे नजरिये से भी देख सकते हैं, परेशानी में एक- दूसरे की मदद न करने का मतलब यह भी हो सकता है कि आप अपने पार्टनर की क़ाबिलियत पर भरोसा करते हैं, कि वह उस मुसीबत से आसानी से लड़ते हुए लेगा, लेकिन अगर वह मदद मांगे तो ज़रा भी देर न करें।
छोटी- मोटी लड़ाइयां एव मनमुटाव- रिश्ते में छोटी - मोटी लड़ाइयां तो चलती रहती है। आप हमेशा इस सोच में डूबे रहते हैं कि यह लड़ाइयां आपको नुकसान तक पहुँचती हैं लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। आपकी लड़ाइयां इस बात को बताती है कि भले ही आप एक-दूसरे को प्यार करते हों लेकिन आप अपनी सोच और उसूलों से कोई सैक्रिफ़ नहीं कर सकते हैं। अपनी बातों को मन में रखने से बेहतर है कि आप अपनी बात अपने पार्टनर को बता दें। यहीं छोटी - मोटी बहस आपको अपने पार्टनर को और बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगी।
credit: third party image reference
पार्टनर से अलग सोच रखना- यह सोच बिल्कुल गलत है कि एक ही सोच वाले लोगो का रिश्ता ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है। मूल जीवन में यह बात लागू नहीं होती है। अगर आपकी सोच आपके पार्टनर से अलग है तो जायज़ है कि आप दोनों के नजरिये भी अलग ही मसले, और यही नजरिया आपको किसी भी मुसबीत से निकलने में मदद कर सकती है।
credit: third party image reference
सारी बातें डिस्कस न करना - अगर आप अपनी हर छोटी -बड़ी बात, घर से लेकर ऑफिस की समस्या तक अपने पार्टनर से डिस्कस करते हैं तो यह अच्छी बात हैं। वहीं दूसरी ओर आपकी पार्टनर आपकी सारी बातें सुनता तो जरूर है, लेकिन आपकी अपनी बातों को साझा नहीं करती, आप इस बात को दिल से लगा बैठते हैं। देखा जाए तो यह बात एक तरह से आपके रिश्ते के लिए अच्छी साबित हो सकती है। कल्पना करेंगे कि आपके पार्टनर का वह दोस्त, जो आपको एक नज़र नहीं भाता, अगर वह आपको उसके बारे में बताएगा तो आपको कैसा लगेगा, आपको अच्छा नहीं लगेगा न तो फिर बेवजह क्यू परेशान होना।