Saif Ali Khan In Adipurush: प्रभास की फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान बने 'लंकेश', करीना कपूर ख़ान ने दिया यह नाम

 निर्देशक ओम राउत की फ़िल्म आदिपुरुष में सैफ़ अली ख़ान की एंट्री हो गयी है। सैफ़ फ़िल्म में सैफ़ फ़िल्म में लंकेश का किरदार निभा रहे हैं, जो कथित तौर पर रावण पर आधारित है। यह दूसरी बार है जब सैफ़ अली ख़ान ओम राउत के निर्देशन में काम करेंगे। इससे पहल 2020 की सबसे बड़ी हिट तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर में सैफ़ ने उदयभान सिंह राठौड़ का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था। वहीं, करीना ने सैफ़ के किरदार को लेकर दिलचस्प कमेंट किया।

Celebrating the victory of good over evil! #Adipurush @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Aug 17, 2020 at 6:41pm PDT
 
प्रभास ने सैफ़ के नाम का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया है।
 निर्देशक ओम राउत की फ़िल्म आदिपुरुष में सैफ़ अली ख़ान की एंट्री हो गयी है। सैफ़ फ़िल्म में सैफ़ फ़िल्म में लंकेश का किरदार निभा रहे हैं, जो कथित तौर पर रावण पर आधारित है। यह दूसरी बार है जब सैफ़ अली ख़ान ओम राउत के निर्देशन में काम करेंगे। इससे पहल 2020 की सबसे बड़ी हिट तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर में सैफ़ ने उदयभान सिंह राठौड़ का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था। वहीं, करीना ने सैफ़ के किरदार को लेकर दिलचस्प कमेंट किया।
Celebrating the victory of good over evil! #Adipurush @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Aug 17, 2020 at 6:41pm PDT

Presenting the most handsome devil in history... my man Saif Ali Khan ❤️❤️ #Adipurush #Lankesh #SaifAliKhan @actorprabhas @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Sep 2, 2020 at 6:41pm PDT

करीना कपूर ख़ान ने भी आदिपुरुष में सैफ़ की एंट्री की ख़बर शेयर की। उन्होंने लिखा कि इतिहास के सबसे हैंडसम डेविल को पेश करते हुए। माई मैन सैफ़ अली ख़ान।
इससे पहले फ़िल्म बुधवार शाम को फ़िल्म को लेकर बड़ी घोषणा करने की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी गयी थी। एक पोस्ट के ज़रिए बताया गया था कि गुरुवार सुबह 7.11 बजे एलान किया जाएगा। तब से ही कयास लगाये जा रहे थे कि यह एलान सैफ़ के किरदार को लेकर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में काफ़ी पहले यह ख़बर आ गयी थी कि प्रभास की फ़िल्म में सैफ़ खलनायक का किरदार निभा सकते हैं।
इससे दो हफ़्ते पहले फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी सुबह 7.11 बजे ही शेयर किया गया था। पहले पोस्टर पर बड़ा सा A बना था, जिसमें आदिपुरुष (राम) की छवि प्रमुख रूप से अंकित थी, जबकि हनुमान और रावण जैसी छवियां भी नज़र आ रही थीं। अब अगली सूचना संभवत: सीता के किरदार को लेकर सामने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्ति सुरेश सीता के रोल में दिख सकती हैं।
7000 years ago existed the world's most intelligent demon! #Adipurush #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @vfxwaala @rajeshnair29 @tseriesfilms @retrophiles1 @tseries.official #TSeries
A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on Sep 2, 2020 at 6:41pm PDT

आदिपुरुष हिंदी और तमिल में साथ-साथ शूट की जाएगी,जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब करके रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होने की सम्भावना है और 2022 में रिलीज़ हो सकती है। 

अन्य समाचार