सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी का छापा, ड्रग्स एंगल की हो रही जांच

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) की जांच में जुटी नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज रिया चक्रवर्ती के घर छापेमारी (NCB Raids Rhea Chakraborty House) की है. रिया-शौविक चक्रवर्ती के साथ-साथ सैम्युल मिरांडा के घर भी NCB की छापेमारी हुई है. यह छापेमारी इन लोगों का ड्रग्स कनेक्शन पता करने के लिए हुई.

खबरों के मुताबिक, पिछले डेढ़ घंटे के एनसीबी की टीम रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के घर छापेमारी कर रही है. शौविक के पास जो मोबाइल और लैपटॉप हैं उन्हें भी देखा गया. एनसीबी टीम ने बाहर खड़ी रिया चक्रवर्ती की कार को भी खंगाला था. इस मामले में NDPS एक्ट 20, 22,27, 29 के तहत केस दर्ज हुआ है. इसी के तहत से छापेमारी भी हुई.
- ANI (@ANI) September 4, 2020 रिया की शिकायत के बाद पुलिस तैनात सांताक्रुज पुलिस की एक टीम इस वक्त रिया के घर के बाहर भी मौजूद है. रिया ने हाल ही में मीडिया के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से मुंबई पुलिस की टीम यहां पहुंची है. रिया और उनके भाई शौविक पर ड्रग्स लेने, खरीदने के आरोप बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन इसमें ड्रग्स एंगल भी निकलकर सामने आया था. इसके बाद ड्रग्स एंगल की जांच नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सौंपी गई थी. सामने आया था कि रिया ड्रग्स का सेवन भी करती थीं और खरीदती भी थीं. सूत्रों की मानें तो रिया सुशांत की चाय, कॉफी और पानी में cbd oil नाम का ड्रग्स डाल कर देती थीं. पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत लेते थे ड्रग्स, मैनेजर श्रुति मोदी का खुलासा इस केस में रिया के भाई शौविक का भी ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था. मंगलवार को एनसीबी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उसने कहा था कि शौविक उनसे ड्रग्स खरीदता था. रिया से ड्रग डीलिंग में गोवा के एक होटल कारोबारी गौरव आर्या का भी नाम सामने आया था. ईडी ने उनसे भी पूछताछ की थी. गौरव ने कहा था कि सुशांत से वह कभी नहीं मिले वहीं रिया से जरूर 2017 में मुलाकात हुई थी. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 4, 2020
रिया की शिकायत के बाद पुलिस तैनात
सांताक्रुज पुलिस की एक टीम इस वक्त रिया के घर के बाहर भी मौजूद है. रिया ने हाल ही में मीडिया के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से मुंबई पुलिस की टीम यहां पहुंची है.
रिया और उनके भाई शौविक पर ड्रग्स लेने, खरीदने के आरोप
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन इसमें ड्रग्स एंगल भी निकलकर सामने आया था. इसके बाद ड्रग्स एंगल की जांच नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सौंपी गई थी. सामने आया था कि रिया ड्रग्स का सेवन भी करती थीं और खरीदती भी थीं. सूत्रों की मानें तो रिया सुशांत की चाय, कॉफी और पानी में cbd oil नाम का ड्रग्स डाल कर देती थीं.
पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत लेते थे ड्रग्स, मैनेजर श्रुति मोदी का खुलासा
इस केस में रिया के भाई शौविक का भी ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था. मंगलवार को एनसीबी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उसने कहा था कि शौविक उनसे ड्रग्स खरीदता था.
रिया से ड्रग डीलिंग में गोवा के एक होटल कारोबारी गौरव आर्या का भी नाम सामने आया था. ईडी ने उनसे भी पूछताछ की थी. गौरव ने कहा था कि सुशांत से वह कभी नहीं मिले वहीं रिया से जरूर 2017 में मुलाकात हुई थी.

अन्य समाचार