कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 83,883 नए संक्रमित मिले हैं और 1043 की मौत हुई है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 38,53,407 हो गई है और अबतक 67,376 मौतें हुई हैं. फिलहाल 8,15,538 एक्टिव केस हैं और 29,70,493 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 62 लाख के पार (26,201,282) हो गई है. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 8 लाख 66 हजार के पार (866,671) है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 4, 2020 तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 114 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा यहां पर 909 कोरोना पीड़ितों का इलाज जारी है. देश में एक्टिव कोरोना पीड़ितों में से आधे से भी कम वेंटिलेटर्स पर हैं. इनमें से 2 फीसदी लोग आईसीयू में हैं और 3.5 फीसदी से भी कम लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,42,156 पहुंच गई है. बिहार में गुरुवार को 1,922 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 16,451 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,922 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,42,156 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,572 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,24,976 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 87.91 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 16,451 सक्रिय मरीज हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,375 हो गई. फिर 16 लोगों की हो जाने से वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,313 हो गई. स्वास्थ विभाग के ब्योरे के मुताबिक, राज्य में रोजाना औसतन 1,129 नए मामले आ रहे हैं. अगस्त में कोरोना संक्रमण के 35,002 मामले आ चुके हैं, जबकि सितंबर में अब तक 3,940 मामले आ चुके हैं. इस बीच, 1,126 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ राज्य में अब तक 81,180 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है. राज्य में बीते 24 घंटों में 1672 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में मरीजों की कुल संख्या साढ़े 68 हजार को पार कर गई. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 68 हजार 586 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में वायरस से ग्रस्त 30 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अबतक 1,483 मौतें हो चुकी हैं. इंदौर में अबतक 406 और भोपाल में 296 मरीज की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 888 हो गई है. दूसरी ओर, अबतक 52 हजार 215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 4, 2020