हरियाणा: मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे में 65 कर्मचारी पाए गये कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा। देशभर में लगातार बढते कोरोना संक्रमण के मामलो के साथ सोनीपत के मुरथल में मशहूर ढाबे सुखदेव के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुरथल में कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोग खाना खाने और घूमने आते हैं। अपने लजीज पराठों और खाने के लिए मुरथल बहुत प्रसिद्ध है, ऐसे में पराठों का स्वाद अब लोगों के लिए आफत बन गया है क्योंकि हरियाणा के सोनीपत प्रसिद्ध सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव मिले हैं।


मुरथल में करीबी प्रदेशों जैसे कि यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के हजारों लोग हर रोज यहां पर खाना खाने आते हैं। सोनीपत में पिछले 24 घंटे में जिले में 191 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा मुरथल के सबसे मशहूर ढाबे सुखदेव से 65 नए मामले सामने आए हैं पहले भी सोनीपत जिले में कोरोना के चलते 41 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

आपको बता दें कि ढाबे को फिलहाल दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। सूचना मिलते ही गुरुवार दोपहर बाद से उन्होंने एहतियात के तौर पर ढाबे को दो दिन के लिए बंद कर दिया है और उसे सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है।
सुखदेव ढाबे में बड़ी संख्या में केस सामने आने के बाद प्रशासन अब सख्त हो चुका है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता उन लोगों के लिए है जो पिछले दिनों वहां आए हैं या फिर इन संक्रमित कर्मचारियो के संपर्क में आए हैं। प्रशासन के लिए अब ऐसे लोगों को खोजना बेहद मुश्किल होगा।

अन्य समाचार