Rhea Chakraborty और सैमुअल मिरांडा के घर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने मारा छापा
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) में सीसीआई पिछले 15 दिनों से जांच में जुटी हुई है। इस दौरान केस में अब तक सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है। वहीं अब इस केस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई आ रही है। दरअसल, केस में मुख्य आरोपी Rhea Chakraborty के घर नारकोटिक्स ब्यूरो ने शुक्रवार की सुबह सुबह एक्ट्रेस के घऱ छापा मारा है। NCB के पांच अधिकारी रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचे हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत केस में Drugs एंगल की जांच कर रही है और अभी तक कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। नसीबी की टीम के साथ मुम्बई पुलिस की टीम भी मौजूद है। सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया गया है। रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा के घर भी एनसीबी छापेमारी के लिए पहुंची है।
Maharashtra: Narcotics Control Bureau (NCB) team reaches #RheaChakraborty's residence in Mumbai. pic.twitter.com/P6ciwWT4Sr
बता दें कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने सुशांत मौत मामले में ड्रग की साजिश को देखते हुए रिया के खिलाफ 20, 22, 27, 28, 29 Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act (NDPS ऐक्ट के तहत ड्रग सर्किल के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के बीच चैट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस चैट से ये साफ होता है कि रिया ड्रग्स की बात कर रही है।
महाराष्ट्र: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी मुंबई में #RheaChakraborty के आवास पर पहुँची। एक अधिकारी (तस्वीर 4 में) ने बताया, "यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक (procedural)मामला है। जो हम फॉलो कर रहे हैं। ये रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।" pic.twitter.com/by1BJve4iM
चैट में नजर आता है कि रिया सीधे-सीधे अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड भी करती दिखाई दे रही है। एनसीबी ने 2 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है, जिन लोगों ने रिया के भाई शोविक के नाम का खुलासा किया है।
बीते दिनों खबर थी कि श्रुति मोदी ने रोते-रोते सारी बात बताई है और कहा है कि कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर पर अक्सर सफेद रंग के पैकेट्स आया करते थे और एक मैनेजर की तरह वो पैकेट्स की रिसीव करके आगे बढ़ाती थी। इतना ही नहीं श्रुति मोदी ने ये भी कहा था कि जब उन्होंने इन पैकेट्स के बारे में पूछा था तो उनसे कहा गया था कि ये प्रीमियम टोबैको है।
श्रुति मोदी ने बुधवार को यह बात कुबूल की थी कि सुशांत के कल्चर में ड्रग्स अहम हिस्सी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति ने सीबीआई को बताया कि वह सिर्फ सुशांत के काम करती थीं और नारकोटिक्स सब्सटेंस से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और उनके स्टाफ का इन्वॉल्वमेंट था। उन्हें जबरन इन सबका हिस्सा बनने के लिए कहा जाता था।
Related Story