समस्तीपुर। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर माप तौल विभाग की टीम ने दलसिंहसराय स्थित मांस, मछली, मुर्गा, मसाला समेत अन्य फुटकर दुकानदारों की माप तौल उपकरणों की जांच की। अचानक की गई कार्रवाई में माप तौल उपकरण सत्यापित नहीं रहने के कारण कई व्यवसायियों से जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दस व्यवसायियों को नोटिस भी दिया गया।
बताया गया है कि माप तौल निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अरुण कुमार, मनोज कुमार, मीना देवी, सुरेश साह, उमेश साह, बसंत साह, सुजीत सहनी, अर्जून साह एवं अमित महतो को नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इन सभी को अपने माप-तौल उपकरणों को सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। वहीं मौके पर 33 हजार 362 रुपये की राजस्व की वसूली भी की गई। मौके पर माप तौल रिपेयर मनोज पाठक भी मौजूद थे।
फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेज करने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस