Shakti Kapoor का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंचे Goinda, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) आज अपना 68वां जन्मदिन मन रहे हैं। इस खास मौके पर उनके सभी चाहनेवालों उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके इस स्पेशल-डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। शक्ति कपूर के जन्मदिन पर सबसे खास बात ये रही कि उन्हें विश करने तथा उनके साथ सेलिब्रेट करने आज उनके पुराने को-स्टार गोविंदा (Govinda) उनके घर पहुंचे। मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाले शक्ति कपूर के घर पहुंचकर गोविंदा ने उन्हें सरप्राइज दिया।
Had such a Lovely Afternoon Celebrating my dearest @shaktikapoor Dada’s Birthday at my Home ❤️?? #funtimes
A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on Sep 3, 2020 at 6:28am PDT
गोविंदा यहां अपनी पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे थे।
Shakti Kapoor का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंचे Goinda, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) आज अपना 68वां जन्मदिन मन रहे हैं। इस खास मौके पर उनके सभी चाहनेवालों उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके इस स्पेशल-डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। शक्ति कपूर के जन्मदिन पर सबसे खास बात ये रही कि उन्हें विश करने तथा उनके साथ सेलिब्रेट करने आज उनके पुराने को-स्टार गोविंदा (Govinda) उनके घर पहुंचे। मुंबई के जुहू इलाके में रहने वाले शक्ति कपूर के घर पहुंचकर गोविंदा ने उन्हें सरप्राइज दिया।
Had such a Lovely Afternoon Celebrating my dearest @shaktikapoor Dada’s Birthday at my Home ❤️?? #funtimes
A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on Sep 3, 2020 at 6:28am PDT
बताया जाता है कि गोविंदा और शक्ति कपूर ने तकरीबन 42 फिल्मों में एक साथ काम किया है जिनमें से ज्यादतर फिल्में हिट रही हैं। दर्शकों को भी हमेशा से इनकी जोड़ी पसंद आई है। शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी आज अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।
श्रद्धा ने अपने पिता की पुरानी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे कीमती बापू को हैप्पी बर्थडे! मेरा सुपर हीरो और यूनिवर्स के सबसे अच्छे पिता बनने के लिए आपका धन्यवाद।" श्रद्धा के इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ, गुरु रंधावा, सिद्धांत कपूर समेत अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए शक्ति कपूर को जन्मदिन की बधाई दी।
Related Story