वैजाइना शरीर का सबसे नाजुक अंग है इसलिए इसकी खास केयर की जरूरत होती है। कई बार वैजाइना में से बदबू आने लगती है, जिसे महिलाएं छोटा समझ इग्नोर कर देती हैं। मगर, यह लापरवाही आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल सकती है। अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो यह इंफैक्शन के अलावा कैंसर की वजह भी बन सकती है।
आप नियमित नहाती हैं, हेल्दी डाइट लेती हैं, रेगुलर पैंटी को चेंज भी करती हैं लेकिन फिर भी आपको नीचे अजीब सी गंध आती है तो आपके लिए जरूरी है कि पहले इसका सही कारण जानें।
ब्रेड जैसी बदबू आना अगर वैजाइना से ब्रेड जैसी बदबू आ रही है तो यह फंगल इंफैक्शन या ल्यूकोरिया का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको डॉक्टर से जांच करवा लेनी चाहिए।
इंफैक्शन के कारण यूटीआई, यीस्ट व बैक्टीरियल इंफैक्शन और सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज भी इसका कारण हो सकते हैं। अगर आपको बहुत सा गाढ़ा सफेद स्राव होता है, तो आपको शायद एक यीस्ट इंफैक्शन है।
पीरियड्स के दौरान आने वाली दुर्गंध पीरियड्स से पहले या उस दौरन खून जैसी गंध आना स्वाभाविक है। जब आपका पीरियड ब्लड हवा के साथ मिलता है तो उसमें से गंध आती है इसलिए परेशान ना हो। वहीं बहुत लंबे समय के लिए टैम्पोन और पैड ना बदलने की वजह से भी बदबू आ सकती है। इससे बचने के लिए उन्हें बार बार बदलें।
मीठी सी गंध आना कई बार वैजाइना में से मीठी बदबू आने लगती है। इसका कारण आपकी डाइट हो सकती है। अनार, संतरे, पाइनएप्पल, लहसुन, हरी मिर्च, काली मिर्च, प्याज और ब्रोकली का ज्यादा सेवन इसका कारण बनता है। वहीं ज्यादा मसालेदार खाने से कई महिलाओं को यह समस्या होती है।
ब्लीच जैसी गंध आना कई महिलाओं को कंट्रासेप्शन (Contraception) से एलर्जी होती है, जो वैजाइना में एलर्जी के अलावा बदबू भी पैदा कर सकता है।
मछली जैसी बदबू आना बाथरूम जाने के बाद वैजाइना को अच्छी तरह साफ ना करने के कारण बैक्टीरियल इंफैक्शन हो सकता है, जिसकी वजह से बदबू आने लगती है। बाथरूम जाने के बाद वैजाइना को हमेशा अच्छी तरह से साफ करें।
सुगंधित बॉडी वॉश और साबुन का यूज खुशबूदार साबुन या बॉडी वाश का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी बदबू आ सकती है। दरअसल, इसके कारण योनि से अधिक स्राव हो सकता है, जो बदबू को बढ़ा सकते हैं। वहीं साबुन शरीर के पीएच संतुलन को भी बिगाड़ सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि इनका इस्तेमाल कम करें।
हैल्दी रहना तो यह टिप्स ना भूलें।
. गर्म पानी में 2 कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और वैजाइना की सफाई करें। . नहाने के पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर स्नान करें। इससे भी बदबू गायब हो जाएगी। . नीम के उबले पानी से योनि की सफाई करें। बदबू और इंफेक्शन दोनों ही चली जाएगी। . अगर आप रोजाना 2 कप दही खाती हैं तो भी इंफेक्शन निकल जाएगा। . तुलसी के पत्तों को धोकर पानी में उबाल लें और उससे योनि की सफाई करें। इससे इंफैक्शन, खुजली और बदबू से छुटकारा मिलेगा। . कॉटन की इनरवियर पहनें और समय पर बदलें। . सेनिटरी पैड को 6 घंटे के भीतर जरूर बदलें। . अगर खुजली और इरिटेशन है तो दही से योनि साफ करें। . ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। . समय पर डॉक्टरी जांच जरूर करवाएं। . समय समय पर प्यूबिक हेयर साफ करें।