मधुमक्खी पालन में रोजगार के बड़े अवसर: मो. यासीन

आरा। अब्दुल क्यूम अंसारी औद्योगिक विद्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र के सचिव सह निदेशक मो. यासीन अंसारी ने कहा कि जिले में मधुमक्खी पालन से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वे संस्था द्वारा हनी डेवलपमेंट कलस्टर को लेकर जिले के गड़हनी में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना पर विशेष बल दी है। जिसके लिए पूरे जिले में सर्वे का कार्य जारी है। संस्था ने कृषि विज्ञान केंद्र, भोजपुर एवं खादी ग्रामोद्योग से सहयोग लेकर इस परियोजना को पूर्ण करेंगे। योजना की विस्तृत जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी ने जिले में मधुमक्खी पालन योजना का ब्योरा देते हुए रोजगार की अपार संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि परियोजना पर मार्गदर्शन व प्रशिक्षण जैसे किसी सहयोग की जरूरत होगी तो केवीके हरसंभव मदद देंगी। कार्यक्रम में संस्था के महाप्रबंधक जफर एकबाल उर्फ रिकू अंसारी, अक्षय कुमार एवं प्रवीण कुमार प्रमुख थे। धन्यवाद ज्ञापन मो. शाहनवाज अली ने की।
मौलवी व फोकानिया में प्रथम श्रेणी लाने वाले को मिलेगी प्रोत्साहन राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार