लखीसराय । इन दोनों चानन प्रखंड क्षेत्र के मननपुर बाजार में यूरिया खाद की कालाबाजारी खूब की जा रही है। इससे किसान परेशान हैं। किसान खाद के लिए एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड तक की दौड़ लगा रहे हैं। दौड़ लगाने वाले किसानों को यूरिया खाद मिल भी रही है पर अधिक दाम पर। प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मननपुर बाजार स्थित एक खाद दुकान में दुकानदार द्वारा यूरिया खाद के साथ कुछ दवा लेने का दबाव बनाया जाता है। यदि किसान दवा नहीं लेते हैं तो दुकानदार अधिक कीमत पर यूरिया खाद देता है। किसानों को यूरिया खाद 320 के बजाए 380 से 400 रुपये प्रति बोरा बेची जा रही है। प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी ने बताया कि प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत है। किसान खाद के लिए दुकानों पर दौड़ लगा रहे हैं पर नहीं मिल रही है। कुछ दुकानदार खाद को अपने घरों एवं अन्य जगहों पर छिपाकर रखकर उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं। खुदरा खाद विक्रेताओं ने बताया कि थोक विक्रेताओं के द्वारा उन्हें 330 से 340 रुपये प्रति बोरी खाद दी जा रही है। ऐसे में उन्हें अपने मुनाफे के साथ बिक्री करनी पड़ती है। इस संबंध बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि मननपुर बाजार में यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के मामले की जांच कर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नियोजन कैंप में 107 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन, 39 का चयन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस