किचन से आ रही थी बदबू,सच सामने आया तो रूक गई लोगों की सांसे

जयपुर, कहते है कि दुनिया में सबसे पवित्र बंधन पति पत्नी का माना जाता है। शादी के बाद दो शख्स जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का साथ निभाते है। एक दूसरे का सहारा बनने की कसमे खाते है। लेकिन आजकल के बदलते सामाजिक परिवेश से पति- पत्नी का भी ये रिश्ता अछूता नहीं रहा।

समाज की बढ़ती कुरीतियों का शिकार हो रहा है शादी जैसा पवित्र रिश्ता भी। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएँगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला अनुपपूर से सामने आया है।
हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति की हत्या कर उसकी लाश को किचन में दफना दिया। इतना ही नहीं महिला काफी समय से उसी किचन में खाना बनाती रही। इस मामले में बताया जा रहा है कि करोंदी गांव के निवासी मोहीत एक महीने से लापता था।
सबसे बड़ी बात है कि पत्नी ने ही एक महीने पहले ही पतिकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कई दिनों तक मोहित का पता नहीं चलने पर उसके बड़े भाई अर्जुन बैनेवाल ने पुलिस से कहा कि उसके भाई के घर में कुछ संदिग्ध लग रहा है, सूचना पर पुलिस मृतक के घर पहुंचे तो उन्हें भी कुछ दुर्गंध का अहसास हुआ दोस्तों जब किचन में दुर्गंध वाली जगह को खोदा गया, तो उसमें से शख्स का शव मिला।
शव को देख पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि घर में ही मोहित के दूसरे भाई गंगाराम से प्रमिला के संबंध थे। दोनों ने अपने रिश्ते की बात को छुपाने के लिए मोहित का खून किया और शव को रसोई में ही गाड़ दिया।

अन्य समाचार