रिया के सपोर्ट में आईं सोना मोहपात्रा ने लगा दी लोगों की क्लास, कहा- बस करो बहुत हो गया

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ जहां लोग रिया को खरी खोटी सुना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब एक-एक कर बॉलीवुड स्टार्स रिया के सपोर्ट में आने लगे हैं। इस केस की जांच में चाहे सारे सबूत रिया के खिलाफ आ रहे हों लेकिन अब बी टाउन स्टार्स ने रिया के समर्थन में एक जुट बना लिया है।


सोना मोहपात्रा ने किया ट्वीट
दरअसल हाल ही में रिया के समर्थन में आई सोना मोहपात्रा ने लोगों की जमकर क्लास लगा दी है और इस संबंध में सोना ने एक ट्वीट भी किया है।
लोगों से कहा - बस करो

शेयर किए गए ट्वीट में सोना ने लिखा ,' सुशांत की मौत किसी सदमे से कम नहीं है और न्याय मिलना ही चाहिए। कोई भी इस बात पर सवाल नहीं खड़े कर रहा है लेकिन रिया को विषकन्या बताना या फिर उसकी बोल्ड फोटोज शेयर करना, कहा तक ठीक है? बस बहुत कह लिया।'
इन स्टार्स का भी मिला सपोर्ट
आपको बता दें कि सोना अकेली नहीं हैं जिसनें रिया को सपोर्ट किया हो इससे पहले रिया को हिना खान, शिबानी, मिनीषा लांबा और तापसी का सपोर्ट मिल चुका है।

अन्य समाचार