Vastu Shastra: महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था. महाभारत का युद्ध सबसे विनाशकारी युद्ध माना जाता है. जिसमें कौरवों का संपूर्ण वंश का नाश हो गया. महाभारत के युद्ध के दौरान ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. जिसमें श्रीकृष्ण ने कहा था कि व्यक्ति को सदैव कर्म करना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.
युधिष्ठिर ने एक बार भगवान श्रीकृष्ण से प्रश्न किया कि प्रभु जीवन में सुख समृद्धि कैसे प्राप्त की जा सकती है. तब भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को कुछ वस्तुओं के बारे में बताया और कहा कि यदि घर में ये वस्तुएं हों तो जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. इन वस्तुओं को आप भी घर में स्थान देकर सुख समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं.
ये 5 वस्तुओं घर में होने से बनी रहती है सुख-समृद्धि भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को एकादशी व्रत, गणेश चतुर्थी के व्रत के बारे में भी बताया था. श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था कि यदि घर में जल, गाय का घी, चंदन, वीणा और मधु शहद हो तो व्यक्ति के जीवन सदैव प्रसन्नता बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा को महूसस करता है.
जल: श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया कि जल ही जीवन है. श्रीकृष्ण ने बताया कि जिस राज्य में जल की प्रचुरता रहती है और सही प्रबंधन होता है वहां पर सुख समृद्धि बनी रहती है. व्यक्ति के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए घर में सदैव शुद्ध और पवित्र जल के लिए उचित स्थान होना चाहिए.
चंदन: घर में चंदन रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया कि जिस घर में चंदन होता है वहां पर असुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं. बुरी शक्तिओं से चंदन रक्षा करता है.
गाय का घी: श्रीकृष्ण के अनुसार जो व्यक्ति गौसेवा करता है, उससे देवता भी प्रसन्न रहते हैं. गाय का घी बेहद पवित्र होता है. प्रतिदिन गाय के घी का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सुख समृद्धि बनी रहती है.
शहद: श्रीकृष्ण ने चौथी वस्तु शहद को बताया. शहद घर के व्यक्ति को निरोग रखता है. शहद घर के वातावरण को दूषित होने से बचाता है. इससे नकारात्मकता का नाश होता है.
वीणा: श्रीकृष्ण ने पांचवी वस्तु के रूप में वीणा की उपयोगिता के बारे में युधिष्ठिर को बताया. वीणा मां सरस्वती का प्रतीक है. सरस्वती ज्ञान की देवी हैं. जिस घर में ज्ञान की देवी की पूजा की जाती है वहां सुख समृद्धि सदैव ही बनी रहती है. इसलिए घर में वीणा का होना ज्ञान के महत्व को बताता है.
Sankashti Chaturthi 2020: संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा करने से गणेश जी का मिलता है आर्शीवाद, जानें कब है चतुर्थी