270,000 टन ऑयल से भरे श्रीलंका नेवी के क्रूड कैरियर में लगी आग, भारतीय कोस्‍टगार्ड ने तुरंत भेजी मदद

श्रीलंका के तेल टैंकर 'एमटी न्यूडायमंड' पर विस्फोट और आग की खबरें आ रही हैं. हादसा श्रीलंका समुद्री तट से 37 समुद्री मील दूर पूर्व की ओर हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की ओर से इंडिया कोस्ट गार्ड से सहायता मांगी गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने जानकारी दी है कि ICG जहाज और विमान तत्काल सहायता के लिए तैनात कर दिए गए हैं.


- ANI (@ANI) September 3, 2020
इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर जानकारी दी गई है कि ICG के जहाज शौर्य, सारंग, समुद्र पहरेदार और डोर्नियर विमान समुद्र में घटनास्थल की ओर भेज दिए गए हैं. बता दें कि द न्यू डायमंड एक 'वेरी लार्ज क्रूड कैरियर (VLCC) है. जो इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) के लिए तेल लेकर भारत के पारादीप बंदरगाह की ओर जा रहा था.
श्रीलंका के तेल टैंकर 'एमटी न्यूडायमंड' पर विस्फोट और आग की खबरें आ रही हैं. हादसा श्रीलंका समुद्री तट से 37 समुद्री मील दूर पूर्व की ओर हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की ओर से इंडिया कोस्ट गार्ड से सहायता मांगी गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने जानकारी दी है कि ICG जहाज और विमान तत्काल सहायता के लिए तैनात कर दिए गए हैं.

- ANI (@ANI) September 3, 2020
जहाज कुवैत में मीना अल अहमदी के बंदरगाह से रवाना हुआ था. श्रीलंका के प्रवक्ता, कमांडर रंजीत राजपाक्षे ने बताया कि श्रीलंका एयरफोर्स ने एक ऑब्‍जर्वेशन एयरक्राफ्ट को हादसे की जगह पर उतारा है. नेवी ने दो जहाजों को रेस्क्यू के लिए भेज दिया है.
श्रीलंका के घरेलू मीडिया के हवाले से मरीन प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा है कि टैंकर से किसी भी तरह के रिसाव को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. टैंकर 270,000 टन या करीब 2 मिलियन बैरल को लेकर जा रहा था.

अन्य समाचार