भोजपुर में मिले 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

आरा। भोजपुर जिले में बुधवार को 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली है। इधर बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर जांच का काम जारी था, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है। वहीं भोजपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकारार है। शनिवार को यहां कुल 3432 संक्रमितों में 3018, यानि 87 प्रतिशत तथा रविवार को 3511 संक्रमितों में 3085 (88 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। वहीं सोमवार को कुल 3554 संक्रमितों में 3141 (88 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे और मंगलवार को 3575 संक्रमितों में 3169 (89 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो हुए थे। जबकि बुधवार को भी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3629 संक्रमितो में 3236 (89 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बहरहाल जिले में 368 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में है। शेष का इलाज जिले के पांच आसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है। दु:खद पहलु यह है कि जिले में अबतक 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि सभी मृतक कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई।

लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद यह भी पढ़ें
---------------
कोरोना मीटर :
- ताजा मामले (बुधवार)- 54
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
- एक दिन के पहले के नए मामले- 21
- वर्तमान में संक्रमित- 368
- बचाए गए संक्रमित- 3236
- कुल संक्रमित - 3629
- मृत संक्रमित- 25
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार