इन राशी के जातको को आज रहना होगा सावधान, आप भी जानिए आज का आपना राशिफल..

वृष- आज के दिन अपनों की राय को महत्व दें, किहीं विषयों पर मार्गदर्शन मिलने की संभावना है. एकाउंट्स से संबंधित जॉब करने वालों के लिए दिन शुभ है. कपड़ों के व्यापारियों को यदि घाटा हो रहा है तो कुछ समय के लिए धैर्य रखना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों के नए क्लाइंट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.

मेष- आज के दिन लाभ को लेकर सक्रिय रहना होगा. कर्मक्षेत्र में कार्यों को समय से समाप्त करने में सफल रहेंगे जिससे उच्चाधिकारी आपकी प्रशंसा करने में नहीं चुकेंगे. व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के विषय में प्लानिंग करनी होगी यदि कुछ अपडेट करना चाहते हैं, तो समय उपयुक्त है. विद्यार्थी वर्ग टीचर के बताएं गए विषयों पर ध्यान दें, नहीं तो परीक्षा के दिनों में परेशान होना पड़ेगा.
कन्या- आज के दिन ओवर कॉफिडेंश बनते हुए कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकता है, इसलिए गंभीर विषयों पर दूसरों से राय अवश्य लें. ऑफिशियल कार्यों की बात करें तो किसी नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. कारोबारी अधिक निवेश की योजना बना रहें है तो वर्तमान समय में इससे बचना चाहिए, ग्रहों की स्थिति आर्थिक नुकसान कराने वाली चल रही है.
तुला- आज के दिन गुरु, टीचर व किसी वरिष्ठ के साथ समय व्यतीत करना चाहिए, खासकर युवा वर्ग इस ओर ध्यान दें. ऑफिस के लिए दिन चुनौतियों भरा रहेगा, अन्य की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. व्यापार में पार्टनर के साथ धन को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है. हेल्थ को ध्यान रखते हुए भारी सामान उठाने से बचना चाहिए, नसों में खिचाव प पीठ दर्द की समस्या हो सकती है.
वृश्चिक- आज के दिन सभी कार्य नियबद्ध तरीके से करें, नहीं तो एक कार्य के कारण दूसरे कार्य पेन्डिंग होते नजर आएंगे. कर्मक्षेत्र में कठिन परिश्रम लक्ष्य तक पहुंचाएंगा जिसमें भाग्य भी साथ देगा. मिठाई से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ मिल सकता है, और ग्राहकों कि संख्या में वृद्धि भी होगी.
मिथुन- आज के दिन कार्यों में रूकावट के बावजूद कार्य पूरा कर पाने में सफल होंगे, वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण फ़ैसलों को आज लेने से बचें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कार्य करने से पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि कठोर मेहनत ही प्रोमोशन तक ले जा सकती है. व्यापारियों को प्लानिंग के अनुसार ही कार्य करना चाहिए, साथ ही कम्यूनिकेशन यानी अपने संपर्कों को दूषित न होने दें.
कर्क- आज के दिन आलस्य पर पैनी निगाह बनाएं रखें, आवश्यकता से अधिक आराम शारीरिक और मानसिक स्थितियों के लिए ठीक नहीं. कर्मक्षेत्र में कार्यों का दबाव रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मैनेजमेंट मुश्किलों से बाहर निकलने में सहयोगी होगा. छोटे व्यापारियों के लिए दिन लगभग सामान्य रहने वाला है.
सिंह- आज के दिन मूल स्वभाव यानि राज करने की प्रवृत्ति दूसरों के साथ ताल-मेल बिगाड़ सकती है, ग्रहों की स्थितियों के अनुसार स्वभाव में सौम्यता रखनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों के अनुभव से मिला ज्ञान एक नयी दिशा की ओर लेकर जाएगा. स्पोर्ट से संबंधित वस्तुओं का कारोबार करने वालों को कल की तरह आज भी लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है.
धनु- आज के दिन पिछली बातों को भुला कर पुनः नई शुरुआत करनी चाहिए, व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कार्य नहीं बन पा रहा था, तो आज इस ओर प्रयास करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. हेल्थ को देखते हुए सलाह दी जाती है की महामारी को लेकर विशेष अलर्ट रहें. ननिहाल पक्ष से अशुभ सूचना मिलने की आशंकाएं बनी हुई है.

अन्य समाचार