ये हैं कैंसर के मुख्य प्रकार और इनके लक्षण

बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान पान के कारण आजकल लोगों में काफी बीमारियां देखने को मिल रही है इन्ही में से एक बीमारी है कैंसर। कैंसर ऐसी बीमारी हैं, जो व्यक्ति को मौत के दरवाजे तक ले जाती है। महिलाओं में कैंसर की बीमारी आजकल ज्यादा देखने को मिल रही है। आज हम आपको बताएंगे महिलाओं में होने वाले कैंसर और उसके लक्ष्ण के बारे में।

कम उम्र की महिलाओं में आजकल ब्रेस्ट कैंसर की समस्या काफी देखने को मिल रही है। स्तन पर गुठलिया बनना, त्वचा का लाल होना, बगल में गांठ पड़ना, स्तन के कुछ हिस्से में सूजन या निप्पल्स से खून आदि ये सब ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं।
सर्वाइकल कैंसर के कारण आजतक काफी महिलाओं कि मौत हो चुकी है। पीरियड साइकल के बीच में खून दिखना, सामान्य से ज्यादा पीरियड होना, असामान्य डिस्चार्ज और पेट के निचले हिस्से में दर्द होना ये सब सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं।
कोलोरेक्टल कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे खतरनाक कैंसर हैं। डायरिया या कब्ज समेत पेट का व्यवहार बदलना, या मल में बदलाव ये सब कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण हैं।

अन्य समाचार