वेब सीरीज में काम करने जा रहे हैं AJAY DEVGN, इलियाना के साथ करेंगे रोमांस !
अदिति त्यागी - बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn )अपने एक्शन फिल्मों के किरदार के लिए खूब जाने जाते हैं। हालांकि अपने फ़िल्मी करियर में अजय ने अलग - अलग तरह के किरदारों से फैन्स के दिलों पर खूब राज किया हैऔर इसी बीच अब अजय जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म की ओर अपना रुख करने जा रहें हैं। दरअसल कोरोना काल में कई महीनों से सिनेमाघर बंद है। सभी सितारे इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform)पर अपना डेब्यू कर रहें है और इसी लिस्ट में अब अजय देवगन का नाम भी जुड़ने को तैयार है।
We’ll rise, heal & conquer! #GoodVibes #StaySafe
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Jun 23, 2020 at 11:00pm PDT
खबरों के मुताबिक , अजय देवगन ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे और यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अजय देवगन ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी हामी भर दी है। सीरीज में फीमेड लीड के लिए हीरोइन को भी फाइनल किया जा चुका है। खबरें है कि मेकर्स ने अजय देवगन के अपोजिट इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) को साइन किया है। बता दें कि इससे पहले अजय और इलियाना ने फिल्म 'रेड' और 'बादशाहो' में साथ काम किया है।
#Sooryavanshi #Repost @akshaykumar • • • • • • Team #Sooryavanshi at the Maharashtra Police International Marathon on this beautiful Sunday morning, a great initiative where the police doesn’t run after you but with you ? #AaRahiHaiPolice #MarathonMovement @itsrohitshetty
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Feb 8, 2020 at 7:53pm PST
बहरहाल ,वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन ने हाल ही में यशराज बैनर के साथ हाथ मिलाया है। सूत्रों की माने तो यशराज बैनर के तले बनने जा रही इस फिल्म में अजय देवगन सुपर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही अजय देवगन की फिल्म भुज भी बनकर तैयार है। चर्चा है कि कोरोना की सिनेमाघरों के खुलने के बाद इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
On this 74th Independence Day, Tanhaji salutes each & every brave and unsung hero. Watch #TanhajiTheUnsungWarrior, at 12 PM only on @stargoldofficial, available in Hindi and Marathi #TanhajiOnStarGold @kajol @sharadkelkar @omraut #SaifAliKhan #IndependenceDay
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Aug 14, 2020 at 8:30pm PDT
बता दें साल 2020 के शुरुआत में ही अजय देवगन ने 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। फिलहाल अजय देवगन अपनी फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्च में हैं। फिल्म जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
Related Story