सरसों का तेल लगभग हर घर में आपको मिल जाएगा। विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों से युक्त यह तेल कई तरह से आपके काम आता है। आप चाहे इसे भोजन में इस्तेमाल करें या फिर इससे मालिश करें, यह हर लिहाज से आपको लाभ ही पहुंचाता है। लेकिन अगर आप अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर इसका इस्तेमाल हर रात करें तो आपको खुद में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में- यह दिनभर की थकान व तनाव को दूर करने में रामबाण की तरह काम करता है। इसके लिए आप हर रात को सोने से पहले सिर पर सरसों का तेल लगाकर अच्छे से बालों और सिर का मसाज करें। इससे रिलैक्स मिलेगा और तनाव दूर रहेगा। अगर आप अपने होंठों की खूबसूरती को बनाए रखना चाहते हैं तो सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाए, इससे होंठ फटने की समस्या तो दूर रहती ही है साथ ही पेट दर्द और पाचन संबंधी प्रॉबल्म भी दूर रहती है। सरसों का तेल आपकी आंखों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। रोज रात में सोने से पहले अगर पैरों के तलवों पर सरसों का तेल लगाकर मालिश की जाए तो आंखों की रोशनी तेज होती हैं।
ं-
सेहत को होंगे ये नुकसान, नाश्ते में हर रोज न खाएं अंडा