सीबीआई को नहीं मिला सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का सबूत, अब सुसाइड एंगल पर जांच का फोकस

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Death) के मामले में सीबीआई (CBI) को एक्टर की हत्या किए जाने को लेकर अबतक कोई सबूत नहीं मिला है. इंडिया टूडे ने सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के तीन अधिकारियों के हवाले ये यह खबर दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच अभी भी चल रही है. मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि वो इस मामले में सुसाइड एंगल पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इसमें सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जा सकता है.

सीबीआई टीम अबतक क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन करा चुकी है. साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से इकट्ठा किए गए सभी सबूतों को देखा गया है. इसके अलावा मामले में रिया चक्रवर्ती समेत मुख्य संदिग्धों से पूछताछ की गई है.
मर्डर एंगल से जांच अभी बंद नहीं
जांच कर रही टीम के अनुसार, किसी भी फोरेंसिक रिपोर्ट, प्रमुख संदिग्धों के बयान या क्राइम सीन के रिकंस्ट्रक्शन से यह मालूम नहीं होता है कि यह हत्या का मामला है.
फिलहाल सुशांत केस में सीबीआई सुसाइड एंगल पर ज्यादा फोकस कर रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में मर्डर एंगल की जांच को आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया गया है.
सीबीआई अब एम्स फारेंसिक टीम की ओर से जमा की गई रिपोर्ट की जांच करने जा रही है. यह रिपोर्ट सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम से जुड़ी हुई है.
रिया के वकील का नया दावा
दूसरी तरफ, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने नया दावा किया है. उनका कहना है कि सुशांत के परिवार को उनकी हालत की पूरी जानकारी थी और सुशांत की बहनें हीं उन्हें फर्जी प्रिसक्रिप्शन पर दवाएं दे रही थीं.
उन्होंने बहनों पर दवाओं की ओवरडोज का आरोप लगाया. आगे यह भी कहा मुंबई के डॉक्टर की जगह बहनों की बताई दवाएं लेने पर ही रिया का उनसे झगड़ा हुआ था, जिसके बाद 8 जून को वह घर छोड़कर चली गई थीं.

अन्य समाचार