पेट से जुड़ी समस्याएं आपको कई बार बहुत परेशान कर देती हैं। डाइडेशन से जुड़ी समस्याएं बहुत बड़ी हो जाती हैं और पेट दर्द का अहम कारण भी ये होती हैं। खराब खान-पान और कई बार आंतों से जुड़ी कई बीमारियों के कारण भी ये समस्या होती है। पेट में सही तरह का बैक्टीरिया होना जरूरी है जो खाने को पचा सके और जिसे न पचा पाए उसे आंतों के जरिए वेस्ट के रूप में निकाल दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो गैस्ट्रेटाइटिस, आंतों का इन्फेक्शन और ऐसी ही अन्य बीमारियां सामने आती हैं।
वैसे तो डायजेस्टिव सिस्टम को ठीक करने के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आयुर्वेदिक देसी नुस्खे भी आजमा सकती हैं। ये नुस्खे न सिर्फ हमारे पेट को ठीक करेंगे बल्कि इनके कारण शरीर के बाकी सिस्टम भी ठीक होंगे।
ऐसा ही एक नुस्खा बताया है आयुर्वेदिक शेफ अमृता कौर ने। अमृता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अदरक और सेंधा नमक को साथ में मिलाकर हाजमे को ठीक करने वाला एक नुस्खा बताया है। ये तरीका काफी आसान है और इसमें आपको बहुत ज्यादा पेन लेने की जरूरत भी नहीं है। अगर आपके पेट में गैस आदि भरी हुई है तो वो भी इस नुस्खे से निकल जाएगी।
इसे जरूर अगर लगातार बनी हुई है गैस की समस्या तो ये आसान घरेलू नुस्खे करेंगे मदद
क्या है वो आयुर्वेदिक नुस्खा-
इस नुस्खे के लिए आपको ताज़ा अदरक चाहिए होगी। अगर ताज़ा अदरक उपलब्ध नहीं है तो आप सूखी अदरक भी ले सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा असर ताज़ा अदरक से ही होगा। इसके अलावा, चुटकी भर रॉक सॉल्ट यानि सेंधा नमक चाहिए। इसके साथ ही आप नींबू का रस भी ले सकती हैं, लेकिन ये ऑप्शनल है। अदरक भी बहुत ज्यादा नहीं चाहिए।
You are what you can Digest!!! Sharing my fav nuskha to help you digest your food better. A sliver of fresh ginger + teeny bit of rock salt. Eat this before any meal to get more digestive juices flowing. Yes you could use dry ginger as well on the days you don’t have access to fresh ones. To make it even tastier you could add few drops of lemon juice as well. Ppl with too much heat in the body (high pitta) may want to observe how body is reacting to it and then take a call. Yo learn more abt digestion, Agni and gut health attend my webinar coming Sunday, 23rd Aug at 8 pm. Link in bio ✨ Hand model & new joinee in my content team - @himanshiieeee Camera work - @fortuitous_townie Shoot days are the best days ✌?
A post shared by Amrita Kaur (@amritaoflife) on Aug 18, 2020 at 3:32am PDT
सबसे पहले आप अदरक के करीब दो सेंटिमीटर के टुकड़े को अच्छे से छील लीजिए और इसके टुकड़े को सेंधा नमक में लपेट कर खा लीजिए। अगर आपको इसका स्वाद थोड़ा सा बढ़ाना है तो इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डाल लीजिए।
कब खाना है इसे?
इसे किसी भी मील के पहले खाना है। अगर आप खाना खाने जा रहे हैं उसके 30 या 40 मिनट पहले इसे खा लें। ऐसे में डायजेस्टिव जूस पेट के अंदर बढ़ेंगे और खाना पचने में आसानी होगी।
क्यों है फायदेमंद?
कई रिसर्च ये साबित कर चुकी हैं कि अदरक हमारे लिए बहुत लाभकारी है और आयुर्वेद मानता है कि इससे उल्टी, जी मिचलाना और पाचन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। अगर किसी को खाने में स्वाद नहीं आता तो उसे भी अदरक खाने की सलाह दी जाती है। कुछ खास मामलों में तो प्रेग्नेंसी में भी अदरक दी जाती है (डॉक्टर की सलाह पर क्योंकि अदरक गर्म होता है)
सेंधा नमक के भी कई सारे फायदे होते हैं और ये पेट दर्द में राहत देता है। साथ ही साथ ये शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाता है। ऐसे में ये दोनों ही इंग्रीडियंट्स शरीर को बहुत फायदा पहुंचाते हैं। अगर पाचन ठीक रहता है तो शरीर में गैस भी नहीं बनती और साथ ही साथ कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है। ऐसे में ये नुस्खा आजमाना सही साबित हो सकता है।
इसे जरूर इस 1 ट्रिक से दूर हो सकती है खर्राटे लेने की समस्या, दिन में करना है बस ये काम
इस बात का रखें ध्यान-
एक बात का ध्यान रखना यहां बहुत जरूरी है और वो ये कि अगर किसी को पित्त ज्यादा बनता है या पेट में अल्सर जैसी कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही ये नुस्खा आजमाएं। अगर कोई प्रेग्नेंट है तो उसे बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी ऐसा नुस्खा नहीं ट्राई करना चाहिए। हर किसी का शरीर अलग होता है और ऐसे तरीको का रिएक्शन भी। अगर पहली बार खाने के बाद आपको दिक्कत हो रही है तो आप दोबारा इसे इस्तेमाल न करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी।