Coronavirus Live: रूस में मिले 4,720 नए पॉजिटिव केस, पीड़ितों की संख्या 1 मिलियन पार

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 819 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पास (36,91,167) पहुंच गया है. देश में COVID-19 के 36,91,167 मामले सामने आए हैं, जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले, 28,39,883 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. देश में 65,288 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है. रिकवरी रेट 77 फीसदी जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी है.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 56 लाख के पार (2,56,50,801) हो गई है. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 8 लाख 54 हजार के पार (854,596) है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

अन्य समाचार