फर्जी खबरें फैलाते थे पाकिस्तान से जुड़े सैकड़ों अकाउंट, फेसबुक-इंस्टाग्राम ने किया सस्पेंड

सोशल साइट्स पर फर्जी खबरें फैला रहे ग्रुप और अकाउंट्स पर फेसबुक इंडिया ने बड़ी कार्रवाई की है. फेसबुक ने खुद जानकारी दी है कि गलत जानकारी देनेवाले कई अकाउंट्स, पेज और ग्रुप्स को उसने बंद कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इनका लिंक पाकिस्तान से मिला है.

फेसबुक ने बताया कि उसने 453 अकाउंट, 103 पेज, 78 ग्रुप्स को सस्पेंड किया है. इसके साथ 107 इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद किए गए हैं. इन सभी का लिंक पाकिस्तान से बताया गया है. फेसबुक के मुताबिक, ये सब पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे. फेसबुक ने पाकिस्तान से जुड़े अकाउंट्स के बारे में यह जानकारी स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जरवेटरी को दी है. बताया गया कि सभी को 31 अगस्त को बंद कर दिया गया.
पढ़ें - सोशल मीडिया पर झूठ-नफरत फैला रहा पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने उजागर किया सच
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के ऐसी चीजों से लिंक मिले हों. अप्रैल 2019 में फेसबुक ने पूरे नेटवर्क के अकाउंट सस्पेंड किए थे. सभी का कनेक्शन पाकिस्तानी मिलिट्री के इंटरसर्विस पब्लिक रिलेशन से था.
पाकिस्तान पर यह भी आरोप लगे हैं कि वहां के नेता सीधे तौर पर सोशल मीडिया ट्रोल पेजों के साथ मिलकर काम करते हैं. ताकि उनके समर्थन वाले हैशटैग ट्विटर पर सबसे ऊपर दिखें.

अन्य समाचार