रोहतास। एक सितंबर से शुरू जेईई मेंस व नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को विशेष परेशानी न हो, इसे ले पूर्व-मध्य रेल ने विशेष ट्रेन का परिचालन किया है। जिसमें दो जोड़ी ट्रेन पटना व भभुआ- रोड स्टेशन तक चलेगी। विशेष ट्रेन का परिचालन तीन से 15 सितंबर तक किया जाएगा। वहीं राज्य के परिवहन आयुक्त के निर्देश जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी की है। सभी बस मालिकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा देने पटना जाने वाले छात्रों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर वाहन मालिक विशेष ध्यान देंगे। इसके लिए डीटीओ को विशेष टास्क सौंपा गया है।
डीएम ने परवरिश योजना की धीमी प्रगति पर लिया संज्ञान यह भी पढ़ें
पूर्व मध्य रेल की ओर से जारी अधिसूचना में जिन सात जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है, वे इंटरसिटी एक्सप्रेस है। रोहतास व कैमूर जिले के छात्रों के लिए जिन दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, उसमें एक पटना-भभुआ-रोड वाया गया (03243/03244) व दूसरा पटना-भभुआ रोड वाया आरा (03249/03250) शामिल है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में छात्रों द्वारा किसी प्रकार से विरोध प्रदर्शन न हो इसे ले सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। रेल अधिकारियों की माने तो स्पेशल ट्रेन में उसी यात्री को सफर करने की अनुमति होगी, जो परीक्षार्थी व उनके अभिभावक होंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ही पास माना जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों के बीच फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। इस संबंध डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि जेईई मेंस व नीट परीक्षा को ले जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परिवहन आयुक्त के पत्र के आलोक में बस मालिकों को उचित निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र वाले शहर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस