जासं, भभुआ: थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव के पास बाइक से गिरकर घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मंगलवार की भोर में मौत हो गई। शव का भभुआ पुलिस की उपस्थिति में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार मरिचांव गांव निवासी 62 वर्षीय नेमा खरवार सोमवार की सुबह अपने खेत में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया। स्थानीय झाड़फूक के बाद उनके करीबी राजकुमार व मंगरू खरवार दोपहर बाद नेमा खरवार को बाइक पर बैठाकर झांड़फूक के लिए मोहनियां के अंवारी ले जा रहे थे। गांव से बाहर निकल कर भभुआ-मोहनियां मुख्य पथ पर पहुंच कर जैसे ही एक बाइक पर सवार होकर तीनों लोग अंवारी की तरफ बढे। अचानक छलांग लगाकर सड़क पार कर रहे हिरन से टक्कर लग जाने से बाइक सहित तीनों सवार गिरकर घायल हो गए। सभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाए गए। गंभीर रूप से घायल नेमा ºवार का इलाज जारी रहा। लेकिन इलाज के क्रम में मंगलवार की भोर में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दुखी: स्वजन शव को दाह संस्कार के अपने गांव ले गए।
13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस