खगड़िया। विभागीय स्तर पर कोरोना की रोक थाम को लेकर लगातार शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के जोरावर पुर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 247 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर 201 लोगों की जांच रेपिड एंटीजन किट से की गई। जिसमें एक लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पटवर्धन झा ने बताया 201 लोगों के अलावा 29 लोगों का सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया है। 17 लोगों का सैंपल ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए खगड़िया भेजा गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस