जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। विधान सभा चुनाव को ले मतदाता सूची अद्यतीकरण का काम अंतिम दौर में है। जिला प्रशासन बूथ निर्धारण से लेकर चुनाव कार्य में लगने वाले अधिकारियों व कर्मियों का डाटाबेस बनाने का भी काम पूरा कर लिया है। इस बार लगभग 16 हजार अधिकारी व कर्मी चुनाव कार्य में लगाए जाएंगे। वहीं कोविड-19 को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को विधानसभावार नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विधान सभा चुनाव को ले 3212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अबतक मतदाता सूची में 21.70 लाख वोटरों का नाम दर्ज हो चुका है। पर्याप्त संख्या में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, स्कैनर की व्यवस्था रहेगी, ताकि थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही वोटरों को मतदान करने के लिए अंदर भेजा जा सके। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार के मुताबिक एक सितंबर तक 21.70 लाख वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा चुका है। यह संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभावार चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिसमें चेनारी के लिए एसीएमओ डॉ. जनार्दन सुकुमार, सासाराम में डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु, करगहर में एमआइओसी डॉ. अनिल कुमार, दिनारा में एमआइओसी डॉ. श्रीभगवान सुधांशु, नोखा में एमआइओसी डॉ. संजय कुमार, डेहरी में एमआइओसी डॉ. निर्मला सिंह व काराकाट में वहां के एमआइओसी डॉ. राजीव कुमार शामिल हैं।
डीएम ने परवरिश योजना की धीमी प्रगति पर लिया संज्ञान यह भी पढ़ें
कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी पोलिग आफिसर समेत अन्य कर्मियों की भी सूची तैयार कर ली गई है। मतदान के प्रति वोटरों में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीप कोषांग का गठन कर लोगों के बीच गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान फीसद बढ़ सके।
तैयारी एक नजर
कुल मतदान केंद्र : 3212
कर्मी की आवश्यकता उपलब्धता
पीठासीन पदाधिकारी 3523 3755
पोलिग आफिसर 9636 15954
सेक्टर मजिस्ट्रेट 351 351
माइक्रो ऑब्जार्बर 1071 1638
अन्य कर्मी 1080 1624
पारा मेडिकल कर्मी 1635 ------- मास्क 35544 (10 फीसद रिजर्व)
सैनिटाइजर 6424 (10 फीसद रिजर्व)
ग्लब्स 35544 (10 फीसद रिजर्व)
थर्मल स्कैनर 6224 (10 फीसद रिजर्व)
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस