12वें दिन CBI ने की Rhea के मामा-पिता से 8 घंटे तक पूछताछ, मौत मामले को लेकर किए गए कड़े सवालRelated Story

12वें दिन CBI ने की Rhea के मामा-पिता से 8 घंटे तक पूछताछ, मौत मामले को लेकर किए गए कड़े सवाल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में मंगलवार को 12वें दिन भी सीबीआई की पूछताछ जारी रही। हालांकि सीबीआई ने रिया (Rhea Chakraborty) की बजाए मंगलवार को उनके माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया। रिया चक्रवर्ती के माता- पिता से 8 घंटे तक पूछताछ की गई है। रिया के माता-पिता को सुबह लगभग 11 बजे पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया था।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान CBI ने रिया के घरवालों से सुशांत को लेकर कई कड़े सवाल पूछे। सुशांत संग रिया के परिवार की नजदीकियों को लेकर भी सवाल-जवाब किया गया है। वहीं रिया के पिता का एक्टर के लिए दवाई देने वाली बातों पर भी चर्चाएं की गई है। माना जा रहा है कि रिया के घरवालों को जरूरत पड़ने पर CBI दोबारा पूछताछ के लिए समन भेज सकता है।
अधिकारी ने बताया कि रिया के पिता आर माता सुबह करीब 11 बजे उपनगर कलीना स्थित DRDO के अतिथि गृह पहुंचे थे। उनकी कार के साथ पुलिस का एक वाहन भी था। CBI जांच दल इसी अतिथि गृह में ठहरा है। उन्होंने बताया कि अभिनेता के पिता ने पटना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें रिया और उनते माता-पिता भी नाम भी शामिल है।

रिया और उनके भाई शोविक को हालांकि मंगलवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। रिया से पिछले चार दिन में करीब 35घंटे पूछताछ की गई है और उसके भाई से भी पिछले पांच दिन से पूछताछ हो रही है।

Related Story

अन्य समाचार