राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठन कॉलेजों की पहली लिस्ट बुधवार को होगी जारी

Jaipur. राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए सभी चारों संगठन कॉलेजों की स्नातक प्रवेश की पहली सूची बुधवार को जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मंगलवार, यानी 1 सितंबर को सूची जारी होने थी किंतु पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण अवकाश होने के चलते सूची जारी नहीं की गई।

आपको बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े हुए महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज की करीब 7700 सीटों के लिए 7 गुना आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
प्रतिवर्ष राजस्थान विश्वविद्यालय के इन संगठन कॉलेजों की स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया जून के महीने में समाप्त हो जाती थी और 1 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ होती थी। इसके साथ ही अगस्त के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ के चुनाव भी होते थे।
विश्वविद्यालय के मुताबिक इस बार छात्र संघ के चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं कर पाए हैं।

अन्य समाचार