रश्मि देसाई ने अपना एक सपना पूरा कर लिया है। दरअसल, रश्मि ने हाल ही में रेंज रोवर कार खरीदी है। अपने इस सपने के पूरे होने के बाद रश्मि काफी खुश हैं। रश्मि के दोस्तों ने एक्ट्रेस की गाड़ी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है। बता दें कि रश्मि काफी समय से गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रही थीं।
'कसौटी जिंदगी की 2' के मेकर्स ने शो को नवंबर तक बंद करने का लिया फैसला
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था, 'लॉकडाउन की वजह से हम सभी को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर आपने पहले से प्लानिंग नहीं की थी तो जरूर आपको तंगी का सामना करना पड़ा होगा'।
This is my chariot & me with my CHAI ? PS : Enjoy being me with my favourite being ? . #rashamidesai #immagical✨?♀️? #rashamians #teamrashami #unstoppablerashamidesai ?
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Aug 31, 2020 at 6:16am PDT
रश्मि ने इंटरव्यू में बताया था कि वह बिग बॉस 13 के बाद मर्सिडीज खरीदना चाहती थी, लेकिन फिर प्लान कैंसल कर दिया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें इस महामारी के बीच प्लानिंग के साथ काम करने से होने वाले फायदों का अहसास हो गया है।
Loading... loading...