YAMI GAUTAM की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बहन सुरीली, पंजाबी फिल्मों का हैं जाना माना नाम !
नम्रता शर्मा - बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम(Yami Gautam) की खूबसूरती के चर्चे बहुत हैं। इन दिनों यामी गौतम दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में यामी गौतम ने अपनी बहन सुरीली गौतम(Surilie Gautam) के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की इस फोटो में दोनों एक जैसी ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
Pray & love ❤️✨ @s_u_r_i_l_i_e
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Aug 31, 2020 at 11:25pm PDT
इस तस्वीर में दोनों ने अपने माथे पर तिलक लगाया हुआ है। ना सिर्फ यामी बल्कि उनकी बहन भी इस फोटो में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। क्या आप जानते हैं यामी की तरह ही सुरीली भी पेशे से एक्ट्रेस हैं।जी हां सुरीली पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
The protector of the realm? #rakshabandhan #lovemybhaibehen??
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Aug 3, 2020 at 1:44am PDT
यामी गौतम अपनी बहन सुरीली के साथ अकसर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा करती हैं। दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग बेहद स्ट्रांग है और इसकी बानगी उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है। सुरीली अपनी अदायगी से पंजाबी इंडस्ट्री पर राज करती ही हैं। सुरीली अब तक 'पावर कट' और 'मीत मिला दे रब्बा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही सुरीली बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं।
Smile Vs Pout .. what say @s_u_r_i_l_i_e ??
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Jul 26, 2020 at 11:39pm PDT
खबरें हैं सुरीली को राजकुमार संतोषी की फिल्म ऑफर की गई है। इस फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) नजर आएंगे।सुरीली के बॉलीवुड डेब्यु को लेकर यामी गौतम ने ट्विटर पर कुछ महीनों पहले हिंट दिया था। हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
Cuz it Saturday night?? #vibinandthrivin #saturday #love #suriliegautam
A post shared by Surilie? (@s_u_r_i_l_i_e) on Aug 29, 2020 at 8:33am PDT
सुरीली गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। सुरीली अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती हैं और अपनी बॉडी का खासा ख्याल रखती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी वर्कआउट वीडियो और फोटो इस बात का सबूत है।
BEAUTY IS AN ATTITUDE ? #suriliegautam
A post shared by Surilie? (@s_u_r_i_l_i_e) on Aug 30, 2020 at 8:05pm PDT
सुरीली को देखकर शायद ही आप अंदाजा लगा पाए कि वो शादीशुदा हैं। जी हां, ये सच है। सुरीली ने मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी के बेटे जसराज(Jasraj Bhatti) भट्टी से शादी की है। शादी के बाद सुरीली ने अपना नाम बदलकर सुरीली जसराज सिंह कर दिया है।
Related Story