बर्थडे पर इससे बेहतर क्या... कन्या भोजन करवाती दिखीं रुबीना दिलाइक

टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने हाल ही में अपने 33वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे पति और परिवार के साथ बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनकी मां ने उनके लिए खास सेलिब्रेशन रखा। रुबीना की मां ने कन्या पूजन का आयोजन किया।

Mom celebrated my birthday with “Kanya Poojan” ?......
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Aug 31, 2020 at 3:45am PDT

रुबीना दिलाइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कन्या पूजन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। शेयर की गई तस्वीरों में रुबीना अपने हाथों से कन्याओं को हलवा-पूरी परोसती नजर आ रही हैं।
Not all of us can do GREAT things, but we all can do small things with great LOVE - Mother Teresa
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Aug 31, 2020 at 4:42am PDT

वहीं अगर बात करें रुबीना के लुक की तो वह हरे रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी। शेयर की गई वीडियो में रुबीना एक बच्चे को खाना खिलाते हुए नजर आई। तस्वीरें शेयर कर रुबीना ने कैप्शन में लिखा, 'हम सभी लोग महान चीजें नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम सभी छोटी काम बड़े प्यार के साथ कर सकते हैं।'
I find immense joy in cooking and serving ??
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Aug 31, 2020 at 5:24am PDT

रुबीना के फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें रुबीना 26 अगस्त को 33 साल की हो गई हैं। वह 21 जून 2018 को एक्टर अभिनव कोहली के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। वहीं अगर करें रुबीना के काम की तो टीवी सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' की में आखिरी बार दिखाई दी थी। इस सीरियल में रुबीना ने किन्नर की भूमिका निभाई थी।

अन्य समाचार